Home Entertainment मां का रोल निभाने में हिचकिचाहट नहीं हुई : जैकलीन

मां का रोल निभाने में हिचकिचाहट नहीं हुई : जैकलीन

0
मां का रोल निभाने में हिचकिचाहट नहीं हुई : जैकलीन
Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen
Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen
Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस का कहना है कि फिल्म ब्रदर्स में मां का रोल करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं हुई।

जैकलीन फर्नाडीस की फिल्म ब्रदर्स शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। बद्रर्स में जैकलीन ने मां का किरदार निभाया है। जैकलीन ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि एक मां का रोल करने में हिचकिचाहट क्यों होती है।

यह एक चुनौतीपूर्ण रोल होता है, एक किरदार होता है। यदि आप एक एक्टर होने के नाते एक मां, स्टूडेंट, टीचर या कोई और रोल करते हैं तो इससे आपकी रेंज दिखती है। यह हमारे लिए जरूरी है और बतौर एक्ट्रेस हमें जिंदा रखता है।

Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen
Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen

उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में डेविड फर्नांडीस(अक्षय कुमार) की पत्नी जेनी फर्नांडीस का रोल कर रही हूं। हम अपनी बेटी की वजह से संघर्ष से गुजर रहे हैं। ये बहुत गहरा और मुश्किल किरदार है। ये एक ऐसा किरदार है जिससे बहुत सारे लोग जुड़ाव महसूस करेंगे।

Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen
Jacqueline Fernandez not hesitant to play role of mom on screen

इस किरदार ने मुझे बहुत चीजों के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर किया। एक मां का किरदार निभाना बहुत खूबसूरत चीज है और इस बात को ध्यान में रखिए कि हमारे पास हर उम्र की मांएं हैं।

करण जौहर निर्मित फिल्म ब्रदर्स में जैकलीन के अलावा अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ लीड रोल्स में हैं। ब्रदर्स हॉलीवुड फिल्म वारियर की रिमेक है ।