Home Breaking जयपुर के महापौर निर्मल नाहटा का इस्तीफा

जयपुर के महापौर निर्मल नाहटा का इस्तीफा

0
जयपुर के महापौर निर्मल नाहटा का इस्तीफा
jaipur mayor nirmal nahata put his resignation
jaipur mayor nirmal nahata put his resignation
jaipur mayor nirmal nahata put his resignation

जयपुरजयपुर के महापौर निर्मल नाहटा ने मंगलवार को दोपहर बाद इस्तीफा दे दिया। नए महापौर का चुनाव बुधवार को होगा।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर आयोजित मंगलवार को पार्षदों की बैठक के बाद नाहटा ने नाटकीय तरीके से पद त्याग कर दिया।

बैठक में पार्षदों ने नाहटा के शहर में सफाई व्यवस्था और हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत को लेकर कोई कदम ना उठाने पर कड़ा ऐतराज जताया।

इस पर नाहटा ने बैठक में पद त्याग की घोषणा के बाद नियमानुसार स्थानीय निकायों के निदेशक पवन अरोड़ा को अपना इस्तीफा दे दिया। अरोड़ा ने इस्तीफा मंजूर कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

आयोग ने जिला कलेक्टर को बुधवार को नए महापौर के लिए चुनाव करवाने को कहा है। बुधवार को सुबह दस बजे नगर निगम मुख्यालय पर सभी पार्षदों की बैठक होगी जिसमें नए महापौर के उम्मीदवार नामांकन भरेंगे।

डेढ़ बजे नामांकन की जांच होगी और अगर आवश्यक हुआ तो दोपहर ढाई बजे से पांच बजे के बीच मतदान होगा। मतदान के तत्काल बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।