Home Headlines मच्छरों के आतंक से निपटेगी अब जर्मन मेड माउंटेन फोगिंग मशीन

मच्छरों के आतंक से निपटेगी अब जर्मन मेड माउंटेन फोगिंग मशीन

0
मच्छरों के आतंक से निपटेगी अब जर्मन मेड माउंटेन फोगिंग मशीन
jaipur nagar nigam purchased German Made Mountain mosquito fogging machine
jaipur nagar nigam purchased German Made Mountain mosquito fogging machine
jaipur nagar nigam purchased German Made Mountain mosquito fogging machine

जयपुर। राजधानी जयपुर में मच्छरों के आतंक से निपटने के लिए नगर निगम ने जर्मन मेड माउंटेन फोगिंग मशीन खरीदी है। नई मशीनें जल्द ही नगर निगम के पास पहुंच जाएंगी। इसके अलावा 4 खराब पड़ी पोर्टेबल फोगिंग मशीनों को ठीक करवाया गया है।

नई माउंटेन फोगिंग मशीनों की खरीद के बाद अब नगर निगम के बेड़े में 10 फोगिंग मशीनें हो जाएंगी। नगर निगम के पास 8 पोर्टेबल फोगिंग मशीनें थी, इनमें से चार मशीनें खराब पड़ी थीं। इसके चलते नगर निगम चार पोर्टेबल फोगिंग मशीनों के सहारे ही शहर के मच्छरों से निपटने की नाकाम कवायद कर रहा था।

राजधानी जयपुर की 34 लाख आबादी और 91 वार्र्डों के लिहाज से चार पोर्टेबल मशीनें नाकाफी थीं। इसके कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा था। मच्छरों की अधिकता के चलते शहर में चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जनित रोगों का प्रकोप बढ़ गया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और खराब मशीनों को ठीक करवाने के साथ ही आननफानन में दो नई माउंटेन फोगिंग मशीनें खरीदी गर्इं हैं।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि नई माउंटेन फोगिंग मशीन जर्मनी में बनी हुई है। एक मशीन की कीमत करीब सवा 10 लाख है। दोनों मशीनों की खरीद पर साढ़े 20 लाख की लागत आई है। माउंटेन मशीन की खासियत यह है कि इससे लगातार 24 घंटे तक फोगिंग की जा सकती है।

इसे बीच में ब्रेक लेने या रात में रोकने की जरूरत नहीं है। अभी स्टॉक में 156 लीटर फोगिंग केमिकल पायरेथ्रम ही उपलब्ध है। पूरे शहर में फोगिंग करने के लिए करीबन 700 लीटर की जरूरत होती है। इसे देखते हुए अब नगर निगम 600 लीटर फोगिंग केमिकल और खरीदेगा।