Home Latest news रियो ओलम्पिक के बाद संन्यास लेंगे जमैका के उसेन बोल्ट

रियो ओलम्पिक के बाद संन्यास लेंगे जमैका के उसेन बोल्ट

0
रियो ओलम्पिक के बाद संन्यास लेंगे जमैका के उसेन बोल्ट
Jamaica's Usain Bolt confirms Rio Olympics will be his last
Jamaica's Usain Bolt confirms Rio Olympics will be his last
Jamaica’s Usain Bolt confirms Rio Olympics will be his last

रियो डी जेनेरियो। दुनिया के तेज धावकों में शुमार जमैका के उसेन बोल्ट इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद संन्यास ले लेंगे।

बोल्ट ने कहा है कि रियो में सफलता उनके लिए खेल जारी रखने के लिए काफी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगले चार साल तक खेलते रहना मेरे लिए मुश्किल है इसलिए यह मेरा निश्चित ही अंतिम ओलम्पिक होगा।

छह बार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट ने कहा कि वह रियो में भी अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं।

बोल्ट ने कहा कि मेरा सपना दोबारा ओलम्पिक में तीन स्वर्ण पदक जीतना है। मेरा ध्यान इसी पर है। मैं यही चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य है, मेरा सपना है।

200 मीटर स्पर्धा में 19.19 का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले बोल्ट इस पर और ध्यान देना चाहते हैं। बोल्ट ने 2012 में लंदन ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वह इससे पहले बीजिंग ओलम्पिक में यह कारनामा कर चुके थे।