जम्मू। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सोमवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है लेकिन अभी तक आतंकियों को काबू नहीं किया जा सका है।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा हैं तथा बीच-बीच में रूक रूक कर गोलीबारी जारी है। लंगेट में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सोमवार तड़के हंदवाड़ा के लंगेट में सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की गुप्त सूचना मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से रूक- रूक कर गोलीबारी जारी थी। सुरक्षाबलों ने इसके साथ ही आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इसके पहले शनिवार को आतंकियों ने बीएसफ के काफिले पर हमला किया था। इस दौरान सेना के दो जवान जख्मी हो गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी लंगेट इलाके में छिपे हुए हैं।