Home Rajasthan Ajmer NCSC अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने अजमेर में की जनसुनवाई

NCSC अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने अजमेर में की जनसुनवाई

0
NCSC अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने अजमेर में की जनसुनवाई

अजमेर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. राम शंकर कठेरिया ने शुक्रवार को ट्राम्वे स्टेशन हरिजन बस्ती में जनसुनवाई की। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि जन सुनवाई में क्षेत्रा के निवासियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

क्षेत्र के निवासियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया गया।

नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पद भरने, राशन कार्ड और आधार कार्ड बनाने, हरिजन बस्ती के सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई, प्रत्येक परिवार के लिए शौचालय निर्माण, सफाईकर्मियो का भुगतान सीधे बैंक खाते में जमा कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पार्षद भरत कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरूण शर्मा, जिला परिविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अभिषेक, ब्रह्म कुमारी सुश्री अंकिता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।