Home Headlines टेनिस : जापान के जुन मित्सुहाशी पर आजीवन प्रतिबंध

टेनिस : जापान के जुन मित्सुहाशी पर आजीवन प्रतिबंध

0
टेनिस : जापान के जुन मित्सुहाशी पर आजीवन प्रतिबंध
Japanese tennis player Junn Mitsuhashi banned for life over match fixing
Japanese tennis player Junn Mitsuhashi banned for life over match fixing
Japanese tennis player Junn Mitsuhashi banned for life over match fixing

मेड्रिड। टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने मंगलवार को जापान के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। टीआईयू ने प्रतिबंध के साथ मित्सुहाशी पर 45,000 यूरो (49,749 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है।

मित्सुहाशी पर आरोप था कि उन्होंने मैचों को फिक्स करने के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ सहमति जताई थी। इसके अलावा, उन्होंने मैचों की सट्टेबाजी भी की और साथ ही इन मुद्दों पर जांचकर्ताओं की मदद करने से भी इनकार कर दिया।

साल 2015 में मित्सुहाशी को पैसे देकर मैच के परिणामों को तय करने के लिए अन्य खिलाड़ियों से सौदा करने का दोषी पाया गया था। उसी साल उन्होंने अलग-अलग खेलों पर 76 बार सट्टा भी लगाया था।

जापान के खिलाड़ी मित्सुहाशी 2009 में वैश्विक टेनिस रैंकिंग में 295वें स्थान पर थे, लेकिन 2015 के अंत तक वह फिसलते हुए 1,997वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।