Home World Asia News अमरीका में चीनी निवेश की जेयर्ड कुश्नर की अलग पहल

अमरीका में चीनी निवेश की जेयर्ड कुश्नर की अलग पहल

0
अमरीका में चीनी निवेश की जेयर्ड कुश्नर की अलग पहल
Jared Kushner's sister tries to woo chinese investors with US visa promises
Jared Kushner's sister tries to woo chinese investors with US visa promises
Jared Kushner’s sister tries to woo chinese investors with US visa promises

बीजिंग। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहाकार और दामाद जेयर्ड कुश्नर ने चीन के कारोबारियों को निवेश करने के लिए आकर्षक पेशकश की है। उन्होंने अमेरिकी वीजा के बदले चीन के निवेशकों को अमरीका में निवेश करने की पेशकश की है।

जेयर्ड कुश्नर की बहर निकोल कुश्नर मेयेर ने शनिवार को बीजिंग में एक कार्यक्रम के दौरान चीनी निवेशकों से 1 जर्नल स्क्वायर में निवेश करने का आग्रह किया। यह न्यूजर्सी की 97.6 करोड़ डॉलर की लागत वाला आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजना है।

ईबी-5 वीजा के जरिए आव्रजकों को अमरीका में ग्रीन कार्ड हासिल करने का रास्ता खुल जाता है लेकिन केवल तभी जब वे अमेरिका में रोजगारों का सृजन करने वाली परियोजना में 500,000 डॉलर से अधिक का निवेश करें। ट्रंप और कुश्नर परिवार पहले भी ईबी-5 वीजा का इस्तेमाल करत रहे हैं।