Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राम रहीम की फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर जारी - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood राम रहीम की फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर जारी

राम रहीम की फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर जारी

0
राम रहीम की फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर जारी
Jattu Engineer first look : ram rahim insaan is back and this time in a comedy film
Jattu Engineer first look : ram rahim insaan is back and this time in a comedy film
Jattu Engineer first look : ram rahim insaan is back and this time in a comedy film

नई दिल्ली। एमएसजी सीरीज की फिल्मों से पहचान बनाने वाले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रॉक स्टार बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की आने वाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का पहला पोस्टर गुरुवार को जारी कर दिया गया।

फिल्म के पोस्टर को खुद राम रहीम ने टवीटर के जरिये जारी किया। 19 मई को रिलीज होने वाली इस कॉमेडी फिल्म में राम रहीम नए अंजाद में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में राम रहीम दो अलग-अलग किरदारों में कई दूसरे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और सबके चेहरे पर हंसी की फुहारें हैं।

निर्माताओं की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एमएसजी सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म का निर्देशन भी पिता-पुत्री की जोड़ी, यानी संत राम रहीम गुरमीत सिंह इंसां और हनीप्रीत इंसां ने किया है।

‘जट्टू इंजीनियर’ में हास्य-व्यंग्य के साथ-साथ संवेदना के जरिये सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। इस फिल्म का मकसद केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और अशिक्षा के अंधेरे को दूर करना है।

विज्ञप्ति के मुताबिक ‘जट्टू इंजीनियर’की कहानी एक ऐसे गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है जो काफी पिछड़ा है। वहां स्कूल तो है लेकिन अध्यापक नहीं। गांव में अशिक्षा के साथ बेरोजगारी और नशे का बोलबाला है। इस गांव के बाशिंदे आलसी होने के साथ-साथ नशेड़ी भी हैं और गांव में गंदगी का अंबार है।

फिल्म के मुख्य हीरो डॉ. एमएसजी एक जट्टू इंजीनियर यानी एक राजपूत टीचर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि वह किस तरह से इस गांव के स्कूल में आकर ग्रामीणों को सुधारते हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग महज 15 दिनों में पूरी कर ली गई।