Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने गोद नहीं ली बेटी - Sabguru News
Home Entertainment एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने गोद नहीं ली बेटी

एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने गोद नहीं ली बेटी

0
एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने गोद नहीं ली बेटी
jennifer aniston did not adopt baby girl, despite report
jennifer aniston did not adopt baby girl, despite report
jennifer aniston did not adopt baby girl, despite report

लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन के प्रतिनिधि ने इस बात का खंडन किया कि जेनिफर एक बच्ची को गोद ले रही हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि ‘हॉर्रिबल बॉसिस’ की अभिनेत्री और उनके मंगेतर जस्टिन थेरॉक्स ने जून में बेल-एयर घर में ‘गुपचुप शादी’ कर ली है और अब वह ‘बेबी गर्ल गोद ले रहे हैं।’

एकशोबिज की रपट के अनुसार एनिस्टन के प्रतिनिधि ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा यह गॉसिप कॉप मैगजीन की बातें हैं ‘जो बकवास बना हुआ है’। अंदरूनी सूत्र का दावा है कि दोनों ने आधिकारिक रूप से शादी करने के बाद ही गोद लेने की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी थी।

अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जेन और जस्टिन ने इंडरव्यू के दौरान कागज पर हस्ताक्षर किए। अभी काफी लंबा रास्ता है। जेन अपनी जिंदगी से खुश या ज्यादा उत्साहित नहीं हैं।