Home Breaking झारखंड में गोमांस के शक में हुई हत्या में भाजपा नेता अरेस्ट

झारखंड में गोमांस के शक में हुई हत्या में भाजपा नेता अरेस्ट

0
झारखंड में गोमांस के शक में हुई हत्या में भाजपा नेता अरेस्ट
jharkhand bjp leader arrested for ramgarh lynching of man accused of carrying beef
jharkhand  bjp leader arrested for ramgarh lynching of man accused of carrying beef
jharkhand bjp leader arrested for ramgarh lynching of man accused of carrying beef

रांची। झारखंड में कथित तौर पर गोमांस लेकर जा रहे मुस्लिम शख्स की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी नेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ में मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो को जिला पार्टी प्रमुख के घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

महतो ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ घटना के बारे में पूछताछ के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि 29 जून को बजरतंड गांव के पास अलीमुद्दीन उर्फ अगर अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ऐसी खबरें हैं कि वह वैन में ‘प्रतिबंधित मांस’ लेकर जा रहा था।

लोगों के एक समूह ने उसे रोका और उस पर हमला किया। उन्होंने उसकी वैन में भी आग लगा दी। पुलिसकर्मियों ने उसे उग्र भीड़ से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली है। अभी तक महतो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।