Home Breaking जिओ के 1GB डाटा को अनलिमिटेड करने के लिए फॉलो करें ये TRICK

जिओ के 1GB डाटा को अनलिमिटेड करने के लिए फॉलो करें ये TRICK

0
जिओ के 1GB डाटा को अनलिमिटेड करने के लिए फॉलो करें ये TRICK
JIO SABGURU NEWS.COM
JIO SABGURUNEWS.COM
JIO SABGURUNEWS.COM

नई दिल्ली। नए साल के शुरुआत में जियो कंपनी ने अपने नेट के डाटा को 4GB से 1GB कर दिया था। जिससे आम जनता बहुत दुखी हुई थी पर एक वीडियो वायरल होने से जिओ कंपनी भी हैरान हैं।जी हां यूट्यूब पर वाइरल एक वीडियो में जिओ के डाटा को 1GB से अनलिमिटेड करने की ट्रिक बताई गई हैं। आप भी देखें ये ट्रिक-

जिओ के डाटा को अनलिमिटेड करने की TRICK-

  1. सबसे पहले ANDROID ID CHANGER औऱ MTK ENGINEERING MODE नाम के दो एप इनस्टॉल करना होगा।
  2. अब MY JIO APP INFO में जाकर CACHE और DATA को क्लियर करके APP को FORCE STOP करें।
  3. अब ANDROID ID CHANGER एप को ओपन करें। यहाँ राईट टॉप पर प्लस के निशान पर टेप करें।
  4. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपनी पुरानी ID को बदल सकते हैं। जब दोनों ID एक दिखने लगे तब SAVE NEW ID ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  5. इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद  MTK ENGINEERING MODE एप ओपन करें। अब इसकी सेटिंग में जाकर CONNECTIVITY के ऑप्शन में जाएँ। और उसमें CDS INFIRMATION को सलेक्ट करें।
  6. जब आप इस ऑप्शन को सलेक्ट करेंगे तो यहाँ आपको RADIO INFORMATION का ऑप्शन मिलेगा। जिसे सलेक्ट करने से PHONE1 औऱ PHONE2 के ऑप्शन आ जायेंगे। जिस भी पोर्ट में आपने जिओ की सिम लगायी हैं उसे सेलेक्ट करें।
  7. पोर्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको AT+ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके सामने आप e टाइप कर दे। टाइप करने के बाद आपको एक लिस्ट नजर आएगी। इस लिस्ट में आप पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  8. अब आखिरी में दिए गए () के अंदर 91147175121 के साथ कोई भी चार नंबर जोड़ दें और AT+ के बाद स्पेस देकर SEND AT COMMAND पर क्लिक कर दें।
  9. इस करने से आप के पास AT COMMAND IS SENT: OK लिखा हुआ एक मैसेज आएगा।
  10. अब आप अपने स्मार्टफोन के AIRPLANE MODE को ON करें और 1 मिनट के बाद ऐसे ऑफ कर दें।

इस संबंध में जियो के अधिकारियो का कहना हैं कि कंपनी का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं हैं और ना ही जिओ कंपनी अपने ग्राहकों को इस ट्रिक को यूज करने की सलाह देती है। कंपनी का यह भी कहना है कि इस ट्रिक को यूज से आपके फ़ोन में वाइरस आ सकते हैं। जो आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसने भी यह वीडियो अपलोड करा हैं वह अपनी पब्लिसिटी कर रहा हैं।
नोट: यह एक वायरल वीडियो से ली गई न्यूज़ हैं। इसका हम समर्थन नहीं करते।

यह भी पढ़ें: