Home Career रेडियो सब इंस्पेक्टर वायरलैस बनने का माौका, जल्द भरें आवेदन

रेडियो सब इंस्पेक्टर वायरलैस बनने का माौका, जल्द भरें आवेदन

0
रेडियो सब इंस्पेक्टर वायरलैस बनने का माौका, जल्द भरें आवेदन
BHEL recruitment as executive and supervisor in Chennai;

 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड पुलिस में रेडियो सब-इंस्पेक्टर वायरलैस के 100 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग झारखंड पुलिस रेडियो सब इंस्पेक्टर वायरलैस कम्पीटिटिव एग्जामिनेशन -2017 का आयोजन करेगा। इच्छुक अभियार्थी जल्द से जल्द आवेदन करें।

पद : पुलिस रेडियो सब इंस्पेक्टर वायरलैस

कुल पद : 100 (अनारक्षित : 50)

योग्यता
-द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। या
-फिजिक्स में बीएससी की डिग्री हो। या इंटरमीडिएट साइंस विषयों के साथ हो। उच्च तकनीकी योग्यता वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये होगा। साथ ही 4200 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। आयुसीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगी। आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2017 के आधार पर की जाएगी।

सूचना : अंतिम मेधा सूची मुख्य परीक्षा के पेपर दो और पेपर तीन में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

अंतिम तारीख : 02 सितंबर (शाम पांच बजे तक)

वेबसाइट : www.jssc.in