Home Entertainment Bollywood सलमान से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में फैसला 18 जनवरी को

सलमान से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में फैसला 18 जनवरी को

0
सलमान से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में फैसला 18 जनवरी को
jodhpur court to pronounce verdict in salman khan's Arms Act case on January 18
jodhpur court to pronounce verdict in salman khan's Arms Act case on January 18
jodhpur court to pronounce verdict in salman khan’s Arms Act case on January 18

जोधपुर। जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में फैसला सुनाने के लिए 18 जनवरी की तारीख तय की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद तारीख तय की।

मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया। मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल नौ दिसंबर को शुरू हुई थी।

गौरतलब है कि सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था, जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी।

उनके खिलाफ अक्टूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।