Home Delhi चार साल बाद फिर सैन्य अभ्यास करेंगे भारत-अमेरिका

चार साल बाद फिर सैन्य अभ्यास करेंगे भारत-अमेरिका

0
चार साल बाद फिर सैन्य अभ्यास करेंगे भारत-अमेरिका
joint training exercise of India-US military to be held after four years
joint training exercise of India-US military to be held after four years
joint training exercise of India-US military to be held after four years

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका चार वर्ष के बाद पुनः संयुक्त सैन्य अभ्यास करने की तैयारी कर रहे हैं। ‘व्रज प्रहार’ नामक यह संयुक्त सैन्य अभ्यास अमेरिकी स्थित लेविस-मेककार्ड सैन्य केंद्र में आगामी जनवरी माह में होगा । अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सैन्य रणनीतियों के अंतर में और सुधार करना हैं।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आगामी जनवरी माह में भारत औऱ अमेरिका के स्पेशल फोर्स के कमांडो ‘व्रज प्रहार’ नामक एक संयुक्त सैन्य अभियान के तहत साझा युद्धाभ्यास करेंगे। संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के विशेष बलों की 40 सदस्यीय टीम अमेरिका जाएगी ।
 करीब चार वर्षों के बाद होने वाली इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच की सैन्य रणनीति के अंतर में और सुधार करना हैं। इससे पूर्व वर्ष 2012 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने हिस्सा लिया था।
जानकारी हो कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को काफी मजबूती प्रदान की जा रही हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अमेरिका यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी कि अगले वर्ष से भारतीय वायुसेना एवं नौसेना क्रमशः अमेरिका में होने वाले वायु सैन्य अभ्यास ‘रेड फ्लैग’ और नौसैनिक अभ्यास ‘रिम ऑफ द पैसिफिक (रिमपैक)’ में हिस्सा लेगी। साथ ही दोनों देशों सहित जापान की नौसेनाएं प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ‘मालाबार युद्धाभ्यास’ में हिस्सा लेगी।