Home Latest news गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन 

गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन 

0
गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। बेंगलूरु में पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या के विरोध में उदयपुर में पत्रकारों द्वारा भी ज्ञापन दिया गया। गुरुवार को जहां सामाजिक संगठनों, मीडियाकर्मियों, समाज सेवियों, व्याख्याताओं व प्रबुद्धजनों ने सुखाड़िया सर्कल पर सभा आयोजित कर अपना विरोध दर्ज करवाया था, वहीं शुक्रवार को पत्रकारों के संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

आईएफडब्ल्यूजे की ओर से पत्रकार मुनेश अरोड़ ने बताया कि सच बोलने वाले पत्रकारों को खुले आम गोली मारी जा रही है और सरकारें आंखें मूंदे बैठी हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को जड़ से मिटाना है। आज के मौजूदा हालातों में जिस तरह सच बोलने पर गोली मारी जा रही है अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का जो गला घोंटा जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।