Home Health डायबटिज मरीजों को सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना होगा इंजेक्शन

डायबटिज मरीजों को सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना होगा इंजेक्शन

0
डायबटिज मरीजों को सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना होगा इंजेक्शन
just once a week injection could fight diabetes complications

just once a week injection could fight diabetes complications

सूरत। रिसर्च सोसायटी फोर द स्टडी ऑफ डायबटिज इन इंडिया चेप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में डायबटिज मरीजों को सप्ताह में एक बार लेने वाला एक नया इंजेक्शन लॉन्च किया गया है। सेमिनार में डायबटिज को लेकर हुए नए संसोधनों तथा नई दवा व उपचार को लेकर चर्चा हुई।

एक घंटे से अधिक देर गाना सुनना खतरनाक

डॉ. पियुष देसाई ने कहा कि डायबटिज को नियंत्रित करने के लिए एक नया इंजेक्शन बाजार में आया है जिसकी लॉन्चिंग भारत में सूरत शहर में आयोजित डायबटिज सेमिनार में की गई। यह इंजेक्शन सप्ताह में एक बार ही लेना होता है। जिससे शुगर का लेवल शरीर में कंट्रोल करने के साथ साथ वजन घटाने में भी फायदेमंद साबित होता है।

प्रेगनेंट महिलाओं को स्वाइन फ्लू का ज्यादा खतरा

भविष्य में हृदय की तकलीफ न हो उसमें भी फायदा पहुंचाता है। सोमवार से यह इंजेक्शन डायबटिज स्पेशियालिस्ट तथा मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा सेमिनार में डायट फूड विषय पर चर्चा हुई।

मल्टीपल स्क्लेरोसिस का खतरा कम करती है कॉफी

भोजन में क्या खाया जाए और उससे शरीर को कितनी कैलोरी मिलती है इसके बारे में लोगों को बताया गया। रविवार सुबह वनीता विश्राम कॉलेज के हॉल में डायबटिज के टाइप-एक तथा टाइप-2 मरीजों के लिए निशुल्क चेकअप कैप भी आयोजित किया गया था।