Home Breaking सुप्रीमकोर्ट में जस्टिस सीएस कर्णन की सजा पर रोक के लिए गुहार

सुप्रीमकोर्ट में जस्टिस सीएस कर्णन की सजा पर रोक के लिए गुहार

0
सुप्रीमकोर्ट में जस्टिस सीएस कर्णन की सजा पर रोक के लिए गुहार
Justice CS Karnan moves Supreme court seeking recall of conviction order
Justice CS Karnan moves Supreme court seeking recall of conviction order
Justice CS Karnan moves Supreme court seeking recall of conviction order

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सी.एस. कर्णन को अदालत की अवमानना के मामले में दी गई छह महीने की सजा पर रोक के लिए गुहार लगाई गई।

कर्णन के वकील मैथ्यू नादुम्पारा ने गुरुवार को संविधान पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया, जिसके बाद पीठ की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश जे.एस. केहर ने कहा कि वे याचिका पर विचार करेंगे।

जस्टिस सीएस कर्णन सरकारी गेस्ट से निकले, बिल बकाया
कोलकाता हाईकोर्ट के जज कर्णन को 6 महीने कैद की सजा

केहर ने कर्णन के अधिवक्ता से पूछा कि न्यायाधीश कर्णन कहां है, जिस पर उन्होंने कहा कि वह चेन्नई में ही हैं।

याचिका ऐसे समय में आई है, जब कर्णन कहां हैं, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

बताया जाता है कि वह बुधवार को चेन्नई का सरकारी गेस्ट हाउस छोड़कर आंध्र प्रदेश में श्रीकालाहस्ती कस्बे में स्थित शिव मंदिर के लिए रवाना हुए थे।