Home Breaking सुप्रीम कोर्ट का वारंट लेकर जस्टिस कर्णन के घर पहुंचे डीजी

सुप्रीम कोर्ट का वारंट लेकर जस्टिस कर्णन के घर पहुंचे डीजी

0
सुप्रीम कोर्ट का वारंट लेकर जस्टिस कर्णन के घर पहुंचे डीजी
Justice Karnan served bailable warrant by west bengal DGP
Justice Karnan served bailable warrant by west bengal DGP
Justice Karnan served bailable warrant by west bengal DGP

कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी जमानत योग्य गिरफ्तारी का वारंट कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश कर्णन को राज्य पुलिस के डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सौंप दिया।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार जस्टिस कर्णन के घ़र पहुंचे। जस्टिस कर्णन के न्यूटाउन आवास पहुंचकर उन्होंने उनके नाम जारी गिरफ्तारी का वारंट उन्हें सौंपा।

इस वारंट में उन्हें 31 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होने की बात कही गई है। गौरतलब है कि पिछले 10 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन के खिलाफ अदालता की अवमाना के खिलाफ एक जमानती गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

उन्होंने उस वारंट की अवमानना करते हुए साफ कह दिया कि वे सुप्रीम कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे घर पर ही कोर्ट बैठाकर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप देंगे। अदालत की अवमानना के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को तलब किया था।

उन्हें सुनवाई और अन्य प्रशासनिक कार्यों से भी अलग कर दिया गया था। मामले को लेकर जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के रेजिस्ट्राट जनरल को एक पत्र भी लिखा था और कहा था कि दलित होने के कारण ही उन्हें परेशान किया जा रहा है।