Home Entertainment कंगना रनौत सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री, विजय सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता

कंगना रनौत सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री, विजय सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता

0
कंगना रनौत सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री, विजय सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता
kanganaKangana Ranaut's 'queen' wins best actress and 'queen' is best film at 62nd at national film awards
kanganaKangana Ranaut's 'queen' wins best actress and 'queen' is best film at 62nd at national film awards
kanganaKangana Ranaut’s ‘queen’ wins best actress and ‘queen’ is best film at 62nd at national film awards

नई दिल्ली। विशाल भारद्वाज निर्देशित हिंदी फिल्म ‘हैदर’ और कंगना रानावत अभिनीत ‘क्वीन’ ने मंगलवार को घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपना दबदबा कायम करते हुए कई अवॉर्ड अपनी झोली में समेट लिए लेकिन सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार बहुभाषी फिल्म ‘कोर्ट’ ले उड़ी।

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम के जीवन पर बनी और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ‘मैरीकॉम’ को मिला। फिल्म ‘क्वीन’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रानावत को मिला।

kanganaKangana Ranaut's 'queen' wins best actress and 'queen' is best film at 62nd at national film awards
Kangana Ranaut’s ‘queen’ wins best actress and ‘queen’ is best film at 62nd at national film awards

‘हैदर’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के पुरस्कार अपनी झोली में झटके। इस फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, ‘बिस्मिल’ गीत के लिए सुखविंदर को सर्वश्रेष्ठ गायक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए डॉली अहलूवालिया को और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए सुदेश अदाना को पुरस्कार मिले।

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार चैतन्य तम्हाने निर्देशित बहुभाषी फिल्म ‘कोर्ट’ को दिया गया है। इसमें देश की न्यायिक प्रक्रिया की विसंगितयों को खूबसूरती से पर्दे पर उकेरा गया है। इस पुरस्कार के तहत स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार श्रीजित मुखर्जी को बांग्ला फिल्म ‘चतुष्कोण’ के लिए दिया गया है।

कन्नड़ अभिनेता विजय को फिल्म ‘नानू अवनल्ला अवालू’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रानावत को उनकी बहुचर्चित हिंदी फिल्म ‘क्वीन’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। हरियाणवी फिल्म ‘पगड़ी द ऑनर’ में शानदार अभिनय के लिए बलजदर कौर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री आंका गया है जबकि सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार तमिल अभिनेता बॉबी सिम्हा को ‘जिगरतंडा’के लिए दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार जहां सुखविंदर को मिला वहीं उत्तरा उन्नीकृष्णन को तमिल फिल्म ‘सैवम’ के गीत ‘अजागू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिला। इसी गीत के लिए एन ए मुत्थुकुमार को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला। बांग्ला फिल्म ‘चतुष्कोण’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अलावा सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले लेखक का अवॉर्ड भी जीता।

सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘काक्का मुतई’ और ‘एलिजाबेथ एकादशी’ को संयुक्त रूप से दिया गया है। ‘काक्का मुतई’ के लिए जे विग्नेश और रमेश को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला है। स्पेशल जूरी अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘ख्वाडा’को दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here