Home Entertainment Bollywood हसबैंड सैफ के साथ डिनर डेट पर गई करीना कपूर खान

हसबैंड सैफ के साथ डिनर डेट पर गई करीना कपूर खान

0
हसबैंड सैफ के साथ डिनर डेट पर गई करीना कपूर खान
kareena kapoor khan was spotted at dinner with saif ali khan
kareena kapoor khan was spotted at dinner with saif ali khan
kareena kapoor khan was spotted at dinner with saif ali khan

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जब से प्रेगनेंट हुई हैं तब से खासा सुर्खियां बटोर रही है। वजह यह कि प्रेगनेंट होने के बाद भी काम से उन्होंने ब्रेक नहीं लिया। फिलहाल वे आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर व्‍यस्‍त हैं और कुछ दिनों पहले ही रैंपवॉक करती नजर आई थीं।

बता दें कि हाल ही में करीना अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान संग डिनर डेट पर गईं जिसकी कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

करीना के प्रेगनेंट होने का खुलासा होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म था कि वे ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग पूरी करेंगी भी या नहीं।

इस फिल्म में सोनम कपूर उनके साथ काम कर रही हैं और यह उनकी बहन रिया कपूर के होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है।

इस फिल्म का निर्देशन ‘खूबसूरत’ फेम शशांक घोष कर रहे हैं। यह फिल्म आधुनिक भारतीय नारियों की कहानी को बयां करती है। इसमें सोनम और करीना अच्छी सहेलियों की भूमिका निभा रही हैं।

रिया ने कहा कि बेबो यानी करीना बेहद पेशेवर हैं और वह अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी।

हमारी फिल्म की भावना के अनुरुप करीना अपना काम और जीवन सामान्य तरीके से आगे बढाने जा रही हैं, हमें गर्व है कि वो हमारी फिल्म में हैं।