Home Jammu and Kashmir कश्मीर में चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा ‘वाजवान’

कश्मीर में चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा ‘वाजवान’

0
कश्मीर में चलेगी शीशे वाली ट्रेन, परोसा जाएगा ‘वाजवान’

श्रीनगर, 29 जून| कश्मीर को देर से दिए गए ईद के उपहार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को वादा किया कि वे विस्टाडोम (पारदर्शी शीशे वाली) ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जिसमें कश्मीरी पकवान ‘वाजवान’ परोसा जाएगा।

यहां शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन परिसर में एक कार्यक्रम में प्रभु ने कहा, “पर्यटकों को कश्मीर घाटी की सुदंरता का आनंद लेने की जरूरत है और प्रस्तावित ट्रेन उनके आनंद को और बढ़ाएगा।”

मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (जो कार्यक्रम में मौजूद थीं) से घाटी में रेलवे के माध्यम से पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के तरीकों पर बात की है।

उन्होने कहा, “हम यहां विस्टाडोम सेवा शुरू करेंगे। हमने हमारे कोच फैक्टरियों को इसका आर्डर दे दिया है।”

यह कार्यक्रम बारामूला-काजीगुंड रेल खंड पर पांच नए रेलवे हॉल्ट स्टेशन की रिमोट कंट्रोल से आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रेल मंत्री से पुलवामा जिले के बाटापोरा में भी हाल्टिंग स्टेशन बनाने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभु ने विचार करने का वादा किया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE