Home Latest news मानसून में अपनी त्वचा का इस तरह रखें ध्यान

मानसून में अपनी त्वचा का इस तरह रखें ध्यान

0
मानसून में अपनी त्वचा का इस तरह रखें ध्यान
monsoon dressing style

monsoon dressing style

सबगुरु न्यूज़: बरसात का मौसम आ रहा है और इस दौरान महिलाओं को अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: लड़की ने दिखाई बहादुरी पाकिस्तान का झंडा जलाया बीच रोड पर

बारिश के मौसम में पित दोष बढ़ जाता है। पित्त दोष बढ़ने से उसका असर आपकी त्वचा, आंखों और बालों पर पड़ता है। जैसे डेंड्रफ बारिश के मौसम में ज्यादा होती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: बाहुबली को हराने आई ये मूवी

त्वचा संबंधी संक्रमण भी बारिश के मौसम में ही होते हैं। जिन लोगों को पहले से ही त्वचा संबंधी समस्याएं हों उनकी त्वचा की परेशानियां और बढ़ जाती हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: फेसबुक पर ऐसी अश्लील पिक्चर से करता था ब्लैकमेल

बारिश के मौसम में बालों की देखभाल के लिए जरूरी है कि रात को पानी में त्रिफला उबाल लीजिए और फिर उस पानी से सिर भी धोइए इससे बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया mms देखे कैसे

पित्त को रोकने और एक्ने जैसी अन्य समस्याओं को रोकने के लिए मुलतानी मिट्टी को स्किन पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा को ठंडा रखता है। मूंग दाल का जो पेस्ट होता है उससे चेहरा क्रब कर सकते हैं। इसे नरम करने के लिए इसमें दही मिला सकते हैं। गुलाब जल भी त्वचा संबंधी कई समस्याओं से बचा सकता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE