Home Breaking पादरी ने दी मिसाल! मुस्लिम महिला को दान की किडनी

पादरी ने दी मिसाल! मुस्लिम महिला को दान की किडनी

0
पादरी ने दी मिसाल! मुस्लिम महिला को दान की किडनी
kerala priest shibu yohannan donates kidney to muslim woman
kerala priest shibu yohannan donates kidney to muslim woman
kerala priest shibu yohannan donates kidney to muslim woman

त्रिशूर। इंसानियत न तो किसी जाति को पहचानती है और न ही उसके सामने धर्म आड़े आता है। इसका उदाहरण उस वक्त सामने आया जब एक ईसाई पादरी ने मुस्लिम महिला को अपनी किडनी दान दे दी।

केरल के त्रिशूर की रहने वाली 29 वर्षीय कैरूनिसा को इस क्रिसमस जीवन का सबसे बड़ा तोहफा मिला है। इस मुस्लिम महिला के लिए क्रिसमस 2016 के मौके पर सीरियन जोकोबाइट चर्च के पादरी सैंटा क्लोज बनकर पहुंचे और अपनी एक किडनी दान में देकर पूरी मानवता के सामने एक उदाहरण पेश किया। कैरूनिसा का बुधवार को एक निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ।

39 वर्षीय शिबू वयनद सीरियन जोकोबाइट चर्च के पादरी हैं। क्रिसमस से कुछ दिन पहले उन्होंने एक मुस्लिम महिला को अपनी किडनी दान कर परिवार को खुशियां दीं। शिबू पादरी होने के साथ-साथ एक लेखक हैं जो अपनी लिखी किताबों से होने वली आय का इस्तेमाल समाजसेवी कार्यों के लिए करते हैं।

कैरूनिसा त्रिशूर जिले में अपने पति और तीन साल की बेटी के साथ रहती हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनका चयन फादर डेविस किरामल द्वारा स्थापित किडनी फेडरेशन ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड लोगों में से हुआ था।

अस्पताल के मुताबिक कैरूनिसा की किडनी पिछले चार साल से खराब थी और उसे कई बार डायलिसिस कराना पड़ता था। हालांकि, कैरूनिसा की मां उन्हें किडनी देने को तैयार थीं लेकिन उनकी किडनी मैच नहीं हो रही थी जिसकी वजह से ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा था।