Home Headlines एनआईए ने केरल आतंकी शिविर मामले में शख्स को अरेस्ट किया

एनआईए ने केरल आतंकी शिविर मामले में शख्स को अरेस्ट किया

0
एनआईए ने केरल आतंकी शिविर मामले में शख्स को अरेस्ट किया
Kerala terror camp case : man held by NIA for organising training
Kerala terror camp case : man held by NIA for organising training
Kerala terror camp case : man held by NIA for organising training

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि उसने केरल के कन्नूर जिले में 2013 में एक आतंकवादी शिविर चलाने के आरोपी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान अजहरुद्दीन उर्फ अजहर (24) के रूप में हुई है, जो केरल के नारथ का रहने वाला है। एक एनआईए अधिकारी ने बताया कि अजहर को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया था। उसे मंगलवार को एरनाकुलम में अदालत में पेश किया जाएगा।

आतकंवाद-रोधी एजेंसी ने कहा कि यह गिरफ्तारी 23 अप्रैल 2013 के मामले में की गई है, जब थनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी एक इमारत में गोपनीय रूप से प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया था और उसमें तलवार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया था।

एनआईए की विशेष अदालत ने 20 जनवरी 2016 को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 लोगों को आपराधिक साजिश रचने, शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ रखने, सांप्रदायिक असंतोष को बढ़ावा देने, आतंकी शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय अखंडता को हानि पहुंचाने का दोषी पाया था। राज्य पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद अगस्त 2013 में एनआईए ने मामला अपने हाथों में लिया था।