Home Chhattisgarh खरमास समाप्त, गूंजने लगी विवाह की शहनाईयां

खरमास समाप्त, गूंजने लगी विवाह की शहनाईयां

0
खरमास समाप्त, गूंजने लगी विवाह की शहनाईयां
Kharmas ends, marriage muhurat starts
Kharmas ends, marriage muhurat starts
Kharmas ends, marriage muhurat starts

जगदलपुर। खसमास के कारण महीने भर से मांगलिक कार्य नहीं हो पा रहे थे। अब सूर्य उत्तरायण हो गया है। 19 जनवरी से सभी शुभ कार्य एवं वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। पंडितों के मुताबिक नए साल की यह पहली मांगलिक तिथि होगी।

इस साल अलग-अलग महीनों में शादियों के 65 मूहर्त है। फरवरी में सबसे अधिक 19 दिन विवाह के शुभ लग्न है वहीं इस साल मई और जून में एक भी मुहूर्त नहीं है।

पं. चिंतामणी दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष 16 दिसम्बर को सूर्य की गति में बदलाव आने के कारण सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर गया था। इस वजह से खरमास शुरू होने से वैवहिक कार्य में विराम लग गया था।

Kharmas ends, marriage muhurat starts
Kharmas ends, marriage muhurat starts

इस साल 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में आते ही खरमास समाप्त हो गया। सूर्य उत्तरायण हो गय और शिशिर ऋतु आरंभ हो गई है। इसके साथ ही वैवाहिक एवं अन्य सभी शुभ कार्य आरंभ हो गए है।

मई व जून में इस साल शुक्र अस्त हो रहा है। इस कारण शादी को मुहूर्त नहीं है। दस जुलाई को शुक्र के उदय होने पर 13 जुलाई को केवल एक ही मुहूर्त है। 15 जुलाई से 11 नवम्बर तक देवशयन करने से चार माह के लिए फिर से शहनाईयां रूक जाएंगी।