Home Gujarat विश्व कल्याणार्थ श्याम कथा की तैयारियां जोरों पर

विश्व कल्याणार्थ श्याम कथा की तैयारियां जोरों पर

0
khatu shyam ji
khatu shyam ji katha program from november 3 to november 5

सूरत। विश्व कल्याणार्थ मनुश्री चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीश्याम कथा आयोजन समिति की ओर से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय श्रीखाटुश्याम कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कथा की शुरुआत देव उठनी एकादशी पर तीन नवम्बर से होगी और समापन पांच नवम्बर को होगा। आयोजन की शुरुआत निशान यात्रा से होगी।…


कार्यक्रम की जानकारी में रामप्रकाश रुंगटा ने बताया कि वेसू स्थित वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर प्रांगण में पहली बार श्रीखाटुश्याम कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर तीन नवम्बर को देवउठनी एकादशी से कार्यक्रम शुरू होगा जो पांच नवम्बर तक नियमित रूप से
चलेगा।

 

रोजाना दोपहर तीन से शाम साढ़े छह बजे तक व्यासपीठ से मनुश्री महाराज रतनगढ़ वाले श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।
इससे पहले तीन नवम्बर को सुबह आठ बजे निशान ध्वजयात्रा निकाली जाएगी जो अमृत कुंज भटार रोड से रवाना होगी और भटार चार रास्ता, अलथाणा होते हुए कथास्थल वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सम्पन्न होगी।

 

कथा के दौरान पहले दिन श्रीश्याम कथा महात्म्य, भीम-अहिलावती विवाह उत्सव, चार नवम्बर को श्रीश्याम जन्मोत्सव और अंतिम दिन पांच नवम्बर  शीशदान महोत्सव (बर्बरीक का भगवान श्रीकृष्ण को शीशदान देने का प्रसंग), श्याम संग होली, पूर्णाहुति आदि के कार्यक्रम होंगे।

 

विश्व कल्याणार्थ मनुश्री चेरिटेबल ट्रस्ट आयेाजित कार्यक्रम में विकलांग बच्चों को ट्राइसाइकिल वितरित की जाएंगी। इसके अलावा जीवंत झांकियां, छप्पनभोग, अखण्ड ज्योत आदि के आयोजन
भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here