Home Breaking डोनाल्ड ट्रंप मानसिक रूप से विक्षिप्त : किम जोंग उन

डोनाल्ड ट्रंप मानसिक रूप से विक्षिप्त : किम जोंग उन

0
डोनाल्ड ट्रंप मानसिक रूप से विक्षिप्त : किम जोंग उन
Kim Jong Un Insulted Donald Trump And Taught America A New Word At The Same Time
Kim Jong Un Insulted Donald Trump And Taught America A New Word At The Same Time
Kim Jong Un Insulted Donald Trump And Taught America A New Word At The Same Time

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि उन्हें अपने बेहूदा बयानों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। किम जोंग ने ट्रंप के उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी के बाद यह बयान दिया है।

समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक किम ने कहा कि वह इस दिशा में गंभीर कदम उठाने पर विचार रहे हैं।

किम जोंग ने कहा कि मैं विचार कर रहा हूं कि उन्होंने जिस तरह की बेहूदा बातें की हैं, इसका जवाब उन्हें कैसे दिया जाए। किम जोंग ने आगे कहा कि मैं यकीनन से मानसिक रूप से विक्षिप्त और अमरीकी बूढ़े को करारा जवाब दूंगा।

उत्तर कोरिया का कहना है कि ट्रंप के बयान उनके मानसिक रूप से विक्षिप्त आचरण को दर्शाते हैं। ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबोधन में कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए तैयार है।

ट्रंप के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए किम जोंग ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां अपमान की तरह है।