Home Health सूखा अदरक देगा इन बिमारियों से राहत 

सूखा अदरक देगा इन बिमारियों से राहत 

0
सूखा अदरक देगा इन बिमारियों से राहत 
know the benefits of dry ginger

know the benefits of dry ginger

अदरक हमें कई बिमारियों से दूर करता हैं. अदरक में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं। वही अदरक के सूखने के बाद इसका सेवन किया जाए तो हमारे शरीर में होने वाले दर्द,कब्ज, ह्रदय और वात रोगों से छुटकारा मिल सकता हैं। आईये जानते हैं सोंठ किस प्रकार हमारी मदद करता हैं।

यदि सोंठ के साथ  हींग और काला नमक मिला लेते है और इसका सेवन करते है तो गैस की समस्या दूर होती है।
कांजी में सोंठ का चूर्ण डालकर पीने से गठिया यानि जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। सोंठ एवं हरड़ चूर्ण मधु में मिलाकर चाटने से कमर दर्द, कंधे का दर्द, घुटने का दर्द एवं पीठ दर्द दूर हो जाता है।
हरड़, सोंठ तथा अजवायन समभाग लेकर चूर्ण बनाएं और तक्र, गरम जल अथवा कांजी के साथ सेवन करें। इसके सेवन से गठिया एवं जोड़ों की सूजन से मुक्ति मिलती है।
सोंठ, रास्ना, गिलोय, एरण्डमूल का क्वाथ बनाकर पीने से सर्वांगव्यापी आमवात तथा जोड़ों, अस्थियों एवं मांसपेशियों का दर्द दूर होता है।

हिचकी से हो रहे हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीके 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE