Home Business Gadget जानिए हाइक ने क्या नया फीचर जोड़ा है

जानिए हाइक ने क्या नया फीचर जोड़ा है

0
जानिए हाइक ने क्या नया फीचर जोड़ा है

जानिए हाइक ने क्या नया फीचर जोड़ा है

हाइक मैसेंजर ने अपनी ग्रुप चैट सेवा के तहत 1,000 लोगों के बीच ओपिनियन पोल करने की सुविधा देने के अलावा कई और भी नए फीचर पेश किए हैं

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए फीचर में 1000 लोगों तक का ओपीनियन पोल करने के साथ किसी मसले पर मतदान करवाने, कोई कार्यक्रम तैयार करने और खर्चों को आपस में बांट लेने की सुविधा भी जोड़ी गई है।
इसमें भी एक ग्रुप में 1,000 लोगों तक को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है। इससे ग्राहकों की कई एप को रखने की समस्या खत्म हो जाएगी और उन्हें चैट एप के साथ ही इस तरह की विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी।

हमारे नए फीचर की मदद से ग्रुप के अंदर शेयर करना बहुत आसान हो गया है। इससे हाइक मैसेंजर की उपयोगिता भी बढ़ेगी। हमारा मानना है कि इससे ऑनलाइन दुनिया में ग्रुप आपस में मिल कर सामान्य से आगे बढ़ कर बहुत कुछ कर सकते हैं।