Home Breaking केपीएल : चैन्नई, पुना, कर्नाटक एवं मुम्बई ए की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

केपीएल : चैन्नई, पुना, कर्नाटक एवं मुम्बई ए की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

0
केपीएल : चैन्नई, पुना, कर्नाटक एवं मुम्बई ए की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

Picture 005
सबगुरु न्यूज-सिरोही। खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मुकाबलो में कडे संघर्ष के बाद चार टीमो चेन्नई सुपर किंग, पुना स्टेलियन, कर्नाटक रॉयल चैलेन्जर एवं मुम्बई ए ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमो को पछाडते हुए प्रतियोगिता के अगले पायदान सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खण्डेलवाल प्रीमियर लीग केपीएल के मीडिया संयोजक एवं कमेटी सदस्य लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार रविवार को अरविन्द पवेलियन मैदान पर दोनो सेमीफाइनल मैच आयोजित किये जायेंगे। सोमवार को खेले गये 8 लीग मैचो को देखने के लिये बडी तादाद में खण्डेलवाल समाज के प्रवासी बंधु व महिलाये भी खेल मैदान पर दर्शको के रूप में मैच का लुप्त उठाने के लिये पहुंची और उन्होने खेलने वाली टीमो का उत्साहवर्धन किया। लीग मैच के परिणामो में प्रतियोगिता का पांचवा मुकाबला बैगलोर रॉयल इलेवन एवं मारवाड टाईटन के मध्य खेला गया, जिसमें बैगलोर के रॉकी ने 45 रन नाबाद, निखिल 17 रन, करण 15 रन के सहयोग से 6 विकेट से जीत दर्ज की। मारवाड टाईटन के धीरज ने 39 रन व विशाल ने 16 रन बनाये।

छठा मैच पुना पुना राईजिंग व बोम्बे बॉयज के मध्य खेला गया जिसमें बोम्बे बॉयज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी प्रकार सातवा मैच चेन्नई सुपर किंग बनाम बोम्बे बॉयज के मध्य खेला गया जिसमें चेन्नई ने पहले खेलते हुए अल्केश 32 रन, नन्दु 24, हेमन्त 10 रन के सहयोग से 88 रन बनाये। जिसके जवाब में बोम्बे बॉयज 68 रन पर आल आउट हो गई और चेन्नई ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता का आठवा मुकाबला पुना स्टेलियन बनाम मारवाड टाईटन के मध्य खेला गया, जिसमें पुना ने बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मारवाड टाईटन 91 रन बनाकर आल आउट हो गई। पुना के विपुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक हैट्रिक लेकर 53 रन नाबाद बनाये।

इसी प्रकार प्रतियोगिता का नौवा मुकाबला हैदराबाद डैक्कन बनाम रॉयल चैलेन्जर मुम्बई के मध्य खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने भरत 23 रन एवं प्रकाश 17 रन के सहयोग से 110 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में रॉयल मुम्बई ने 14 ओवर में नटवर 32 रन एवं विक्की 16 रन के सहयोग से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दसवे मैच केरला न्यू स्टार एवं सूरत लॉयन के मध्य खेला गया जिसमें केरला ने पहले बल्लेबाजी कर 8 विकेट खोकर जयंत 27 रन, लिखित 18 रन एवं योगेश 12 रन के सहयोग से 90 रन बनाये। जिसके जवाब में सूरत लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछड गई और केरला 10 रन से मैच जीत गया। सूरत के देवेन्द्र ने 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई।
प्रतियोगिता का ग्यारहवा मैच काफी रोमांच भरा रहा जिसमें कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रवि की ताबडतोड बल्लेबाजी 28 गेंदो पर 56 रन, राजा 23 रन, चिन्टु 25 रन, राहुल 19 रन के सहयोग से 163 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी पुना राईजिंग को दिया।

जिसके जवाब में पुना राईजिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछड गई और कर्नाटक ने शानदार जीत दर्ज की। कर्नाटक की ओर से बल्लेबाजो द्वारा लगाये गये आकर्षक छक्को की बारिश से माहौल जोशीला हो गया। इसी प्रकार लीग का अन्तिम मुकाबला बैगलोर रॉयल इलेवन बनाम मुम्बई ए के मध्य खेला गया। जिसमें मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 115 रन बनाये। इस पारी में मुम्बई के दीपक ने 26, यश 25 रन एवं दर्शन 18 रन सत्या ने 10 रन का योगदान दिया। बैगलोर की ओर से हर्ष ने 4 विकेट चटकाये।

20160528_183923
-रोमांच, हुटिंग एवं महिलाओ की रही जबरदस्त भागीदारी
केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा खिलाडीयो एवं दर्शको का जोश सर चढकर बोल रहा है। मैच के प्रत्येक चौक्को एवं छक्को पर डीजे की धुनो पर समर्थक झुम उठते है और जबरदस्त हुटिंग से माहौल को जोशिला बना देते है। मैचो में बडी तादाद में युवतिया भी बढचढकर दर्शको के रूप में भाग ले रही है। शनिवार को प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार माणक मोटमणी के आयोजन में भाग लेने पर केपीएल कमेटी की ओर से उनका स्वागत सत्कार किया गया।

इस मौके पर खण्डेलवाल वैश्य समाज महासंघ के महामंत्री कन्हैयालाल नाटाणी, कमेटी सदस्य मुकेश कुमार कुलवाल, दिलीप कुमार कायथवाल, लोकेश खण्डेलवाल, रतनलाल खुटेटा, राजेश कुमार नाटाणी, चम्पालाल कुलवाल, नरेश रावत, अनिल नाटाणी, महेन्द्र रानीवाडा, शेषमल खण्डेलवाल, सोहनराज धानेरा सहित बडी तादाद में खण्डेलवाल समाज के गणमान्य लोग एवं शहर के नागरिकगण मौजूद थे।