Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा की दाल नहीं गली तो दाल को ही कर दिया महंगा : लालू - Sabguru News
Home Bihar भाजपा की दाल नहीं गली तो दाल को ही कर दिया महंगा : लालू

भाजपा की दाल नहीं गली तो दाल को ही कर दिया महंगा : लालू

0
भाजपा की दाल नहीं गली तो दाल को ही कर दिया महंगा : लालू
lalu yadav tweets digs at pm Narendra modi and bjp over daal price
lalu yadav tweets digs at pm Narendra modi and bjp over daal price
lalu yadav tweets digs at pm Narendra modi and bjp over daal price

पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दाल की रिकार्ड तोड़ कीमतों पर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शनिवार को जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में भाजपा की दाल नहीं गली तो अब दाल को ही महंगा कर दिया।

यादव ने ट्वीट किया कि बिहार में बीजेपी की दाल नहीं गली तो अब दाल को ही महंगा कर दिया। गरीब के हाथ से थाली छिनकर अमीरों की जेबें भर रहे है मोदी।

मोतिहारी में शुक्रवार को अपने उपर सीलिंग फैन गिरने की घटना पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, देवी मां जो हर पल मेरे संग-संग रहती है।

इससे पूर्व यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा था कि भागवत 70फीसदी गरीब, वंचित हिंदुओं के आरक्षण का विरोध करते है तो स्पष्ट है कि आरएसएस एक कुलीन ब्राह्मणवादी एवं जातिवादी संगठन है ना कि हिंदूवादी।