Home Headlines गुजरात की सीएम आनंदी बेन के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी : आशुतोष

गुजरात की सीएम आनंदी बेन के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी : आशुतोष

0
गुजरात की सीएम आनंदी बेन के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी : आशुतोष
land controversy : aap demands resignation of Gujarat Chief Minister Anandiben patel, targets PM Modi
land controversy : aap demands resignation of Gujarat Chief Minister Anandiben patel, targets PM Modi
land controversy : aap demands resignation of Gujarat Chief Minister Anandiben patel, targets PM Modi

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब एक निजी कंपनी को कौडि़यों के भाव सरकारी जमीन बेची गई।

मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अनार की कंपनी को सस्ते में जमीन दी गई। यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार इस पर प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गुजरात की मुख्यमंत्री पर कड़ी कर्रवाई करे। वरना पार्टी इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी। आशुतोष शनिवार को राजधानी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 2010 में अनार पटेल के बिजनेस पार्टनर को सवा सौ करोड़ की सरकारी जमीन महज डेढ़ करोड़ में बेची गई। 250 एकड़ की कृषि भूमि 15 रुपए वर्ग मीटर के भाव पर दी गई। इस पूरे मामले पर गुजरात की मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने कहा गुजरात में अब तक सबसे बड़ा यह जमीन घोटाला इस पर आम आदमी चुप रहने वाली नहीं। इन्हीं सबको लेकर पार्टी 12 फरवरी को एक बड़ा आन्दोलन कर भाजपा की कारस्तानी को सबके सामने लायेगी।

land controversy : aap demands resignation of Gujarat Chief Minister Anandiben patel, targets PM Modi
land controversy : aap demands resignation of Gujarat Chief Minister Anandiben patel, targets PM Modi

आशुतोष ने कहा कि बनारस से प्रधानमंत्री मोदी सांसद है इसलिए उप्र के लोगों को पूरा जानने का हक है कि इस पूरे मामले वह चुप्पी क्यों साधे हैं। भ्रष्टाचार पर अपनी राय स्पष्ट करना चाहिए। एक सप्ताह के अन्दर अगर कोई सही जवाब नहीं आता तो पार्टी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा, जब-जब यूपी में सपा सरकार आती है तो माफियाराज भी आ जाता है। यहां पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए जा रहे है। बरेली से लेकर बलिया तक महिलाएं असुराक्षित हैं।

उन्होंने कहा भाजपा अतीत से कुछ सीखने का प्रयास नहीं करती है। उपचुनाव में बुरी हार मिलने के बावजूद भी दंगे का खेल खेलना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत खराब है, कुम्भकर्णी नींद में सो रहे अखिलेश को अब जाग जाना चाहिए। प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश हो रही है।

ब्लाक प्रमुख चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। विरोधियों को पर्चे नहीं भरने दिए गए। उन्होंने बीजेपी को भी लपेटे में लेते हुए कहा, बीजेपी और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कहा कि मोदी और सपा सरकार केंद्र विरोधी हैं।