Home Business Auto Mobile लार्सन एंड टुब्रो ने 14 हजार कर्मचारियों को निकाला

लार्सन एंड टुब्रो ने 14 हजार कर्मचारियों को निकाला

0
लार्सन एंड टुब्रो ने 14 हजार कर्मचारियों को निकाला
Larsen & Toubro sheds out 14 thousand employees from its workforce
Larsen & Toubro sheds out 14 thousand employees from its workforce
Larsen & Toubro sheds out 14 thousand employees from its workforce

मुंबई। देश की सबसे बड़ी अभियांत्रिकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने 14 हजार कर्मचारियों को व्यावसायिक मंदी की वजह से काम पर से निकाल दिया है। यह कटौती 11.2 के अनुसार की गई है।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी में योग्य कर्मचारियों को यथोचित स्थान पर रखने और उत्पादकता को बढाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। बावजूद इसके कंपनी व्यवसायिक मंदी से उभर नहीं पाई और अंतोगत्वा उसे 14 हजार कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी है।

मंदी के चलते कंपनी कर्मचारियों की प्रमाणिकता को बरकरार रखने में अपने आपको असंतुलित महसूस कर रही थी। मुख्य आर्थिक अधिकारी आर शंकर रमन का कहना है कि कंपनी ने मंदी की वजह से अपने 14 हजार कर्मचारियों की छटनी कर दी हैै।