Home Business लातूर की लड़की को प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ का इनाम दिया

लातूर की लड़की को प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ का इनाम दिया

0
लातूर की लड़की को प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ का इनाम दिया
Latur girl gets Rs 1 crore prize from Prime Minister Modi for digital transaction of Rs 1590
Latur girl gets Rs 1 crore prize from Prime Minister Modi for digital transaction of Rs 1590
Latur girl gets Rs 1 crore prize from Prime Minister Modi for digital transaction of Rs 1590

नागपुर। महाराष्ट्र की 20 वर्ष की एक लड़की को लकी ग्राहक योजना के तहत आज एक करोड़ रूपये का इनाम मिला। नकदरहित लेन देन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलाई गई है।

लातूर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की दूसरी वर्ष की छात्रा शारदा मेंगशेट्टे उपभोक्ताओं के लिए करोड़ रूपये के मेगा ड्रॉ की विजेता रही। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां उसे सम्मानित किया।

अपने नए मोबाइल फोन का ईएमआई भुगतान करने के लिए रूपे कार्ड से 1590 रूपए की लेन देन के लिए उसे पुरस्कृत किया गया।

भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की तरफ से सौ दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजि धन व्यापार योजना चलाई गई थी।

योजना के तहत 16 लाख विजेताओं ने 258 करोड़ रूपए का पुरस्कार जीता जिसमें देश के विभिन्न हिस्से के ग्राहक और व्यापारी शामिल हैं।