Home Latest news लॉ कॉलेज डीन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप, ऑडियो वायरल

लॉ कॉलेज डीन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप, ऑडियो वायरल

0

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। हाल ही में सुविवि के संगटक लॉ कॉलेज की छात्रसंघ कार्यकारिणी के हुए चुनाव नए विवाद के घेरे में आते दिख रहे हैं। इस संबंध में छात्रसंघ प्रत्याशी रहे ललितसिंह सिसोदिया के कॉलेज डीन प्रो. आनन्द पालीवाल पर लगाए गए आरोप इसकी पुष्टि करते हैं।

इसमें प्रो. पालीवाल की एक गेस्ट फैकल्टी व अन्य के साथ हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें चुनाव में अपने पद का दुरूपयोग और धांधली होना प्रतीत हो रहा है। इधर, उक्त रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर उपेक्षित छात्र नेता और उसके समर्थक विवि प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग पर अड़ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि छात्रसंघ प्रत्याशी ललितसिंह सिसोदिया ने कॉलेज प्रशासन पर कई तथ्यों के साथ चुनाव में धांधली करने के आरोप अधिष्ठाता प्रो.आनंद पालीवाल के खिलाफ लगाए हैं। इस मामले पर कुलपति जेपी शर्मा का कहना है कि इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
सिसोदिया का कहना है कि मामले मे उचित कार्यवाही कर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो विश्वविधालय में उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।