Home Breaking बीसीसीआई खुद सुधरे वरना हम ठीक कर देंगे : सुप्रीमकोर्ट

बीसीसीआई खुद सुधरे वरना हम ठीक कर देंगे : सुप्रीमकोर्ट

0
बीसीसीआई खुद सुधरे वरना हम ठीक कर देंगे : सुप्रीमकोर्ट
'law unto itself? angry chief justice raps cricket board BCCI
'law unto itself? angry chief justice raps cricket board BCCI
‘law unto itself? angry chief justice raps cricket board BCCI

नई दिल्ली। लोढ़ा पैनल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि अगर बीसीसीआई ये समझती है कि वही कानून है तो ये गलत है। उन्होंने बीसीसीआई को चेतावनी दी कि या तो आप ठीक हो जाइए या हम ठीक कर देंगे।

बीसीसीआई को उन्होंने आदेश का पालन करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लोढ़ा पैनल पर जवाब देने के लिए 6 अक्टूबर तक का समय दिया।

जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। लोढ़ा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने और सुधार से संबंधित अनुशंसाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

कमेटी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के तीन सेलेक्टर रखे जाने की अनुशंसा को दरकिनार करते हुए पांच सेलेक्टर नियुक्त किए।

लोढ़ा पैनल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी अनुशंसाएं लागू करने की डेडलाइन छह महीने तय की थी लेकिन बीसीसीआई इस रोडमैप पर काम करने में सहयोग नहीं कर रही है। लोढ़ा पैनल ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

https://www.sabguru.com/bcci-refuses-to-blinks-in-fight-with-lodha-panel-names-five-members-selection-committee/

https://www.sabguru.com/complete-polls-by-december-30-lodha-panel-directs-bcci/