Home World Europe/America दक्षिणपंथी लड़ाकों से इलाक़ा खाली कराने के दौरान एक की मौत

दक्षिणपंथी लड़ाकों से इलाक़ा खाली कराने के दौरान एक की मौत

0
दक्षिणपंथी लड़ाकों से इलाक़ा खाली कराने के दौरान एक की मौत
leaders of occupation at refuge in oregon arrested, 1 killed
leaders of occupation at refuge in oregon arrested, 1 killed
leaders of occupation at refuge in oregon arrested, 1 killed

वाशिंगटन। अमरीकी शहर ओरेगन में स्वदेशी दक्षिपंथी लड़ाकों के हथियारबंद समूह से अभ्यारण्य खाली कराने के दौरान एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की खबर है।

हथिराबंद गिरोह ने ओरेगन के राष्ट्रीय वन्यजीव अभ्यारण्य पर कब्जा कर लिया था। एफबीआई ने समूह के नेता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एफबीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि संघीय कानून की धाराओं के तहत आरोपी समूह के नेता अम्मोनियों बंडी (40) और उनके 6 साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस साल की शुरुआत में इस दक्षिणपंथी लड़ाकों के समूह ने ओरेगन की वन्यजीव अभ्यारण्य पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद से ही बर्न्स के छोटे समुदाय में चिंता और तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

बंडी और उनके अनुयायियों के एक समूह ने संवैधानिक स्वतंत्रता के लिए नागरिक नाम अपनाकर मलह्यूर राष्ट्रीय वन्यजीव अभ्यारण्य पर कब्जा कर लिया था।

मारे गए आदमी का नाम लावोय फिनीकम था और वह समूह में दूसरे नंबर का कमांडर था। वहीं एक अन्य व्यक्ति मामूली रुप से घायल है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबित मुठभेड़ हाइवे के नज़दीक हुई जिसके आसपास इन लोगों ने शरण ली हुई थी। एफबीआई और स्थानीय पुलिस पहले से ही उनके इंतजार में थी।

माना जा रहा है कि 15 से 20 समूह के सदस्य अभी भी जंगलों में छुपे बैठे हैं। पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा है।