Home Business लेनोवो ने टैबलेट खंड में सैमसंग को पछाड़ा : आईडीसी

लेनोवो ने टैबलेट खंड में सैमसंग को पछाड़ा : आईडीसी

0
लेनोवो ने टैबलेट खंड में सैमसंग को पछाड़ा : आईडीसी
Lenovo beats Samsung in tablet segment in Q2: IDC
Lenovo beats Samsung in tablet segment in Q2: IDC
Lenovo beats Samsung in tablet segment in Q2: IDC

नई दिल्ली। देश के टैबलेट खंड में लेनोवो ने सैमसंग को मात देकर बाजार में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है साल 2017 की दूसरी तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 21.8 फीसदी रही। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक लेनोवो के टैबलेट बिक्री में 12.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जिसमें मुख्य रूप से वाणिज्यिक खंड में अच्छी बिक्री का हाथ रहा।

लेनोवो की टैबलेट बिक्री का करीब 80 फीसदी हिस्सा सरकार, शिक्षण संस्थानों और बड़े उद्यमियों द्वारा की गई खरीद का है।

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट मार्केट एनालिस्ट (क्लाइंट डिवाइस) सेल्सो गोम्स ने कहा, “वाणिज्यिक खंड में वृद्धि का प्रमुख कारक सरकार और शिक्षा क्षेत्र की डिजिटल परियोजनाएं हैं।”

आईडीसी ने यह रिपोर्ट कैलेंडर वर्ष के आधार पर तैयार की है। सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20.6 फीसदी रही और यह फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गया।

आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि देश में समीक्षाधीन तिमाही में कुल 7,22,000 टैबलेट्स की बिक्री हुई, जिसमें सभी ब्रांड्स के टैबलेट शामिल थे। वाणिज्यिक खंड में अच्छी बढ़त के बावजूद कुल टैबलेट बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में महज 2.9 फीसदी की वृद्धि हुई।