Home Entertainment Bollywood प्रकाश झा की फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर फतवा जारी

प्रकाश झा की फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर फतवा जारी

0
प्रकाश झा की फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर फतवा जारी
lipstick Under My burkha : fatwa released against the film
lipstick Under My burkha : fatwa released against the film
lipstick Under My burkha : fatwa released against the film

भोपाल। फिल्म निर्माता प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ अब और विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस फिल्‍म को लेकर मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्‍याप्‍त है।

भोपाल में मुस्लिम त्यौहार कमेटी की मजलिसे शूरा ने फतवा जारी कर कहा है कि प्रकाश झा को भोपाल में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिल्म से आहत समाज के लोगों ने कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म की शूटिंग 2014 में शूटिंग के दृश्य तत्कालीन सीएसपी सलीम खान के कोहेफिजा स्थित रिगालिया अपार्टमेंट में फिल्माए गए थे।

इसके अलावा आमेर बेकरी हट और आईईएस कॉलेज में भी कुछ सीन शूट किए गए थे और पूरी फिल्म भोपाल की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। जहां की गलियों में मौजूद चार महिलाएं अपने छोटे-छोटे सपनों के लिए आज़ाद जिंदगी की तलाश में हैं।

गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने भी कहा कि इसमें कई अश्‍लील सीन और अश्लील शब्द एक खास समुदाय से जुड़ा संवेदनशील मसला है। इसलिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस तरह की फिल्‍म को हरी झण्‍डी नहीं दी है।

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को नहीं मिली हरी झंडी