Home Breaking IND vs NZ 4th ODI : न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया

IND vs NZ 4th ODI : न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया

0
IND vs NZ 4th ODI : न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया
live cricket score india vs new zealand 4th odi
live cricket score india vs new zealand 4th odi
live cricket score india vs new zealand 4th odi

रांची। न्यूजीलैंड ने चौथे एकदिवसीय में भारत को 19 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली।

धर्मशाला में भारत ने पहला एकदिवसीय जीता था, दिल्ली में हुए दूसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई थी। भारत ने वापसी करते हुए एक बार फिर मोहाली में जीत दर्ज की थी।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी भारतीय टीम 48.4 ओवरों में 241 रन पर आल आउट हो गई।

इसके पहले टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। रोहित शर्मा ने सीरीज में चौथी बार निराश किया।वह मात्र 11 रन बनाकर लौट गए। उस वक्त टीम का स्कोर मात्र 19 रन था।

भारतीय टीम को उस वक्त करारा झटका लगा जब उसके इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर चौथे नंबर पर आए।

30वें ओवर में रांची के दर्शकों को उस समय गहरी निराशा हुई जब धोनी महज 11 रन पर जेम्स नीशाम की गेंद पर बोल्ड हो गए।

33वें ओवर में अतिरिक्त जोखिम उठाना पांडे के लिए महंगा पड़ा और वह टिम साउदी की गेंद पर टॉम लाथम द्वारा मिड-ऑन पर लपक लिए गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर केदार जाधव पगबाधा आउट करार दिए गए।

36वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने हार्दिक पांड्या (9) को चलता कर दिया। 40 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 189 रन हो गया। इसके बाद अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने पारी को संभालने की कोशिश की।

205 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। 43.2 ओवर में 207 के स्कोर पर बोल्ट ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारत को 9वा झटका दिया।
कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 3, निशम ने 2 और बोल्ट ने 2, सैंटनर व् ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 260 रन बनाए।

कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली। रोस टेलर ने 34 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 41 और लाथम ने 39 रन बनाए।

भारत की ओर से अमित मिश्रा ने दो, जबकि उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट लिए।

उमेश यादव और धवल कुलकर्णी की गेंदबाजी बेअसर रही, लेकिन स्पिनरों ने आकर टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई।