Home Headlines उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लीक करें

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लीक करें

0
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लीक करें

Uttar Pradesh civic polls result 2017लखनऊ। उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं।  22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे।

कृष्ण की नगरी मथुरा में लक्की ड्रा से जीती बीजेपी की मीरां

महापौर की 16 में से 14 सीट पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि बसपा के प्रत्याशी 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। महापौर पद के चुनाव में बीते वर्ष सत्ता में रही समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस मुकाबले से बाहर हैं। सपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी हर जगह से पीछे चल रहे हैं।

लाइव अपडेट

12: 35 PM अयोध्या नगर निगम में बीजेपी महापौर के उम्‍मीदवार ऋषी केश उपाध्याय जीते। आठवें राउंड में 2377 से आगे थे।

12: 20 PM अलीगढ़ में आठवें राउंड के बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी राजीव अग्रवाल 3420 से आगे।

11: 50 AM मथुरा में बीजेपी उम्‍मीदवार मीरा अग्रवाल ड्रॉ से जीतीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी से हुआ था टाई।

11: 36 AM यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खोला खाता, नगर पंचायत की तीन सीटें जीतीं।

11: 27 AM देवरिया के नतीजे

1- नगर पालिका परिषद सदर से भाजपा अलका सिंह आगे।
2- नगर पालिका परिषद बरहज से बसपा के उमा शंकर सिंह आगे।
3- नगर पंचायत बरियारपुर से निर्दल कि उमरावती आगे।
4- नगर पंचायत भटनी से निर्दल के डॉ बलराम आगे।
5- नगर पंचायत रामपुर से सपा की देवंती देवी आगे।
6- नगर पंचायत गौरीबाजार से सपा के नीलेश जायसवाल आगे।
7- नगर पंचायत सलेमपुर से निर्दल के जे पी मद्देशिया आगे।
8- नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा के संजय गुप्ता आगे।
9- नगर पंचायत लार से भाजपा के जगदीश यादव आगे।
10 नगर पंचायत मझौलीराज से निर्दल के राजू खान आगे।

11:19 AM मथुरा के वार्ड नंबर 56 में बीजेपी और कांग्रेस उम्‍मीदवार को मिले 874 वोट, अब लक्‍की ड्रॉ से तय होगा विजेता।
11:10 AM तक अपटेड
बीजेपी
नगर पालिका परिषद सदस्‍य की चार सीटों पर जीत
नगर पंचायत सदस्‍य की 16 सीटों पर जीते
कांग्रेस
नगर निगम पार्षद की एक सीट जीते
नगर पालिका परिषद की एक सीट जी‍ते
बसपा
नगर पालिका परिषद की दो सीटें जीते
नगर पंचायत परिषद की तीन सीटें जीते
समाजवादी पार्टी
नगर पंचायत सदस्‍य की 10 सीटें जीते

10: 55 AM -कानपुर में बीजेपी का मेयर उम्‍मीदवार आगे, सपा प्रत्‍याशी चौथे नंबर पर
10:40 AM -मेयर के मतगणना स्थल पर घुसा एक सांड जिसको निकालने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई सुरक्षा व्यवस्था में चूक
10:30 AM – अयोध्या नगर निगम में बीजेपी महापौर के प्रत्याशी ऋषी केश उपाध्याय पहले राउंड में 1219 से आगे.
10:27 AM – फ़िरोज़ाबाद मेयर पद पांचवे चक्र की मतगणना हुई पूरी
बीजेपी की नूतन राठौर को 19789 वोट
सपा की सावित्री देवी गुप्ता को 7412
बसपा की पायल राठौर को 12807
कांग्रेस की शाहजहाँ परवीन को 732
सीतापुर नगर पालिका चुनाव
10:17 AM : लहरपुर से जास्मीर अंसारी BSP आगे.
10:14 AM : मिश्रिख से BJP आगे.
10:13 AM : हरगांव से हरनाम बाबू मिश्र निर्दलयीय आगे.
10:12 AM : महोली से टीटू गुप्ता BJP से आगे.
10:11 AM :सीतापुर से बसपा की चंचल आगे
10:10 AM -मेरठ से बीएसपी और मथुरा से कांग्रेस का मेयर उम्‍मीदवार आगे
10:05 AM -16 नगर पालिका परिषद में से 12 में बीजेपी आगे. दो पर बसपा आगे.
9:59 AM – बीजेपी ने नगर पालिका परिषद सदस्‍य की तीन सीटें जीती
9:42 AM – झांसी और फिरोजाबाद में बसपा आगे

9:40 AM – बीजेपी मुरादाबाद, अयोध्‍या के फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, लखनऊ और गाजियाबाद में आगे।
9:00 AM -शुरुआती मतगणना में मुरादाबाद से बीजेपी मेयर उम्‍मीदवार 1000 वोटों से आगे।
इस सीट पर बसपा उम्‍मीदवार दूसरे नंबर पर है। पीलीभीत में बीजेपी की बढ़त बरकरार है।
8:40 AM -मेरठ, सहारानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और गोरखपुर में बीजेपी मेयर उम्‍मीदवार आगे चल रहेे हैं।
8:30 AM – लखनऊ में बीजेपी मेयर उम्‍मीदवार संयुक्‍ता भाटिया ने कहा, मैं किसी को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानती। मैं नंबर वन हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता दूसरा या तीसरा कौन होगा।

https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-civic-polls-results-2017/