Home Business Auto Mobile मर्सिडीज बेंज की एसयूवी जीएलए भारत में लांच

मर्सिडीज बेंज की एसयूवी जीएलए भारत में लांच

0
मर्सिडीज बेंज की एसयूवी जीएलए भारत में लांच
locally assembled mercedes benz suv GLA class rolled out in india
locally assembled mercedes benz suv GLA class rolled out in india
locally assembled mercedes benz suv GLA class rolled out in india

पुणे। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मसिर्डीज बेंज इंडिया ने बुधवार को भारत में निर्मित स्पोट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जीएलए पेश किया जिसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 34.25 लाख रुपए तक है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि पुणे संयंत्र में जीएलए एसयूवी का उत्पादन शुरू हो गया है। एक हजार करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 20 हजार कार है।

भारत में किसी भी लग्जरी कार निर्माता कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश और सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला संयंत्र है। इस संयंत्र का उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस ने किया।

कंपनी ने कहा कि भारत के अलावा थाइलैंड, वियतनाम, मलेशिया और इंडोनेशिया में भी उसके संयंत्र हैं और वर्ष 2016 तक ब्राजील संयंत्र में भी उत्पादन शुरू हो जाएगा।

उसने कहा कि भारतीय संयंत्र में बनाई गई जीएलए 200 सीडीआई स्टाइल की एक्स शोरूम कीमत 31.31 लाख रुपए है जबकि जीएलए 200 सीडीआई स्पोर्ट की 34.25 लाख रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here