Home Rajasthan Ajmer अजमेर लोकसभा उप चुनाव : 3 जनवरी को अधिसूचना, 29 को मतदान

अजमेर लोकसभा उप चुनाव : 3 जनवरी को अधिसूचना, 29 को मतदान

0
अजमेर लोकसभा उप चुनाव : 3 जनवरी को अधिसूचना, 29 को मतदान
Lok Sabha By-Election to Ajmer on 29 January 2018
Lok Sabha By-Election to Ajmer on 29 January 2018
Lok Sabha By-Election to Ajmer on 29 January 2018

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा उप चुनाव की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के लिए अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी तथा मतदान 29 जनवरी को होगा। उप चुनाव घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 3 जनवरी 2018 बुधवार को लोकअधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिवस 10 जनवरी 2018 बुधवार रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी 2018 गुरूवार को होगी तथा प्रत्याशी 15 जनवरी 2018 सोमवार तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 29 जनवरी 2018 सोमवार को होगा तथा मतगणना एक फरवरी 2018 गुरूवार को होगी। निर्वाचन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2018 शनिवार तक पूर्ण हो जाएगी।

मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी को होगा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी 2018 मंगलवार को होगा।

आदर्श आचार संहिता लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही सम्पूर्ण अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

निकायों को ओडीएफ घोषित करने का कार्यक्रम निरस्त

जिले के समस्त निकायों को ओडीएफ घोषित करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाला कार्यक्रम चुनाव आचार संहिता के कारण निरस्त कर दिया गया है। स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार ने यह जानकारी दी।