Home Business गैस एजेन्सी संचालकों की अवैधानिक गतिविधियों पर रिपोर्ट तलब

गैस एजेन्सी संचालकों की अवैधानिक गतिविधियों पर रिपोर्ट तलब

0
गैस एजेन्सी संचालकों की अवैधानिक गतिविधियों पर रिपोर्ट तलब
Lokayukta asked to submit report on illegal activities of gas agency operators
Lokayukta asked to submit report on illegal activities of gas agency operators
Lokayukta asked to submit report on illegal activities of gas agency operators

जयपुर।  लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी ने सड़क एवं गली मोहल्लों में खुले में अवैध रूप से गैस सिलेण्डर एकत्रित कर उपभोक्ताओं को वितरण करने से संबंधित कुछ अखबारों में छपी खबरों को गम्भीरता से लेते हुए प्रंसज्ञान लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव, जयपुर के जिला कलक्टर एवं पुलिस आयुक्त से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

प्रकाशित खबरों में बताया गया है कि राजधानी में एलपीजी गैस सिलेण्डरों के अवैध गोदाम गली मौहल्लों, मुख्य मार्गों पर 200 से अधिक स्थलों पर बने हुए हैं।

एजेन्सी संचालक सामान्यतः अपने सिलेण्डर गोदाम पर रखते है किन्तु उन्होंने गली मौहल्लों में डम्पिंग प्वाइंट बना रखे हैं जिनमें किसी भी वाहन से लाकर 200 से 500 सिलेण्डर रख दिए जाते हैं।

ऐसे डम्पिंग प्वाइंट से ही उपभोक्ताओं को सीधी डिलीवरी दी जाती है उसके बावजूद होम डिलीवरी नहीं होने पर दी जाने वाली निर्धारित छूट उपभोक्ता को नहीं दी जाती है।

इस विषय में विस्तृत खबर में यह भी उल्लेख किया गया है कि सड़क पर रखे  अवैध सिलेण्डरों से लोगों की जान को खतरा रहता है और वहीं कई डम्पिंग प्वाइंट पर सिलेण्डर से गैस निकालने का अवैध धंधा भी चल रहा है।
लोकायुक्त ने इन खबरों से प्रकाश में आए तथ्यों और इस तरह की गतिविधियों से कभी भी कोई बड़ा हादसा सम्भावित प्रतीत होने से संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ इस संबंध में की जा रही/प्रस्तावित कार्यवाही की रिपोर्ट भी  तलब की है।