Home Breaking थानाधिकारी की शह पर 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई सौदेबाजी

थानाधिकारी की शह पर 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई सौदेबाजी

0
थानाधिकारी की शह पर 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई सौदेबाजी
journalist muinul haque in police cutody in mount abu
journalist muinul haque in police cutody in mount abu
journalist muinul haque in police cutody in mount abu

 

सबगुरु न्यूज- जोधपुर/ पाली/ सिरोही/ माउण्ट आबू। माउण्ट आबू में 25 जून की रात को एक गैंग के माध्यम से वहां के होटल व्यवसायी को फंसाकर 30 लाख रुपये की वसूली के मामले में सौदेबाजी 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली।

आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन रात को महिला और व्यापारी होटल में गए तो पीछे-पीछे महिला के साथी पुलिस लेकर उस होटल के कमरे में पहुंच गए। वहां से इन लोगों को पुलिस थाना लाया गया। इसके बाद व्यापारी से सौदेबाजी की।

इस पूरी रात, पूरे दिन सौदेबाजी चली। दूसरे दिन शाम को डील फाइनल हुई। इन लोगों ने व्यापारी से तीस लाख रुपये वसूले। जिसे थानाधिकारी समेत गैंग के सभी लोगों ने बांट लिए। पुलिस के सामने यह घटनाक्रम आया तो जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया।


-अपराधियों के अपराध छिपाएं नहीं
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि वे पहले भी इस क्षेत्र की जनता के बीच में कार्य कर चुके हैं। जनता अपराधियों के अपराध छिपाए नहीं। उनके बारे में पुलिस को बताए ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस गैंग के द्वारा या इसी तरह की अन्य गैंग के द्वारा छले गए अन्य लोग भी पुलिस के पास आते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

shivani in police arrest in mount abu
shivani in police arrest in mount abu

-आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड
ब्लैकमेलिंग और सैक्स रेकेट के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों के शुक्रवार रात को माउण्ट आबू पहुंचने के बाद जांच अधिकारी जयपालसिंह यादव में भी माउण्ट आबू पहुंच गए हैं। जोधपुर से गिरफ्तार पत्रकार मोइनुल हक तथा युवती शिवानी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया । जहां से उन्हें पांच दिन का पुलिस रिमाण्ड मिला है। जांच अधिकारी जयपालसिंह यादव ने बताया कि पूर्व जांच को आगे बढ़ाते हुए इन पांच दिनों में इस प्रकरण से जुड़े और भी पहलु सामने आने की संभावना है।

सुनिए माउन्ट आबू प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने कहा…