Home Breaking मंत्री ने ट्वीटर पर डाला पदों की भर्ती का विज्ञापन, बवाल मचा

मंत्री ने ट्वीटर पर डाला पदों की भर्ती का विज्ञापन, बवाल मचा

0
मंत्री ने ट्वीटर पर डाला पदों की भर्ती का विज्ञापन, बवाल मचा
madhya pradesh cooperation minister vishwas sarang
madhya pradesh cooperation minister vishwas sarang
madhya pradesh cooperation minister vishwas sarang

भोपाल। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट पर पदों की भर्ती का विज्ञापन डालने से बवाल मच गया हैं। एक ओर जहां कांग्रेस इसे नियमों के विरूद्ध बता रहीं। वहीं मंत्री विश्वास सारंग इसे पूरी तरह संवैधानिक बता रहे हैं।

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीटर अकाउंट पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रिक्त पदों के लिए होने वाली भर्ती की विज्ञापननुमा जानकारी डाली थी। जिसमें उन्होंने संविदा पर लाइन अटेंडेंट के 573 पदों की भर्ती की जानकारी दी हैं।

इसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं है और आवेदन 20 सितम्बर तक जमा होंगे। जैसे ही मामला सामने आया इस पर बवाल शुरू हो गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने कहा कि पोस्ट में मंत्री की फोटो लगाई गई। इससे लगता है कि भर्ती में सीधा मंत्री का हस्तक्षेप है।

उन्होंने पोस्ट को नियम विरूद्ध बताते हुए सवाल उठाया कि क्या कोई मंत्री इस तरह अपनी फोटो लगाकर सरकारी भर्ती का विज्ञापन कर सकता है।

वहीं इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विश्वास सारंग का कहना हैं कि उन्होंने किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन नही किया हैं। उनके ट्वीटर अकाउंट पर डाला गया विज्ञापन पूरी तरह वैधानिक हैं।

https://www.sabguru.com/mp-congress-leader-sparks-off-controversy-sacrifice-lord-ganesha/