Home Madhya Pradesh Indore तार मिस्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल

तार मिस्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल

0
तार मिस्त्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल
madhya pradesh Power Distribution Company
madhya pradesh Power Distribution Company
madhya pradesh Power Distribution Company

इंदौर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के तार मिस्त्री के लिए इंदौर में जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिये 30 अप्रेल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) विनियम-1960 के अंतर्गत आयोजित तार मिस्त्री परीक्षा माह जुलाई-2016 परीक्षा केन्द्र इंदौर में आयोजित की जाएगी।

इसके लिए गत एक मार्च से आवेदन पत्र वितरण का कार्य कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षण, मध्यप्रदेश,156-आर.एन.टी. मार्ग प्रथम मंजिल इंदौर से शुरू कर दिया गया है।

ऐसे प्राप्त करें निशुल्क आवेदन पत्र

यह आवेदन पत्र नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन-पत्र डाक से मगवाने हेतु स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिस पर आवश्यक डाक टिकिट लगे हों साथ भेजना होगा। आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरा हुआ जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल,2016 हैं, इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अनुभव एवं योग्यता

तार मिस्त्री परीक्षा हेतु निम्नानुसार अनुभव अनिवार्य हैं। तार मिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश में लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार के अधीन कम से कम दो वर्ष का तार (वायरिंग) लगाने का अनुभव, अन्य विद्युत संस्थान में कार्य किया हों ऐसा व्यावसायिक अनुभव होना चाहिये जो कि अनुज्ञापन मण्डल द्वारा संतोषप्रद माना जाए।

अनुभव प्रमाण-पत्र आवेदन दिनांक से पांच वर्ष पूर्व की अवधि का मान्य नहीं होगा व विद्युत ठेकेदार के अधीन कार्यरत आवेदक (प्रशिक्षु) का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं। आवेदन-पत्र के साथ संलग्न स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र देना अनिवार्य हैं।