Home Madhya Pradesh Anuppur राज्य वन सेवा परीक्षा हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून

राज्य वन सेवा परीक्षा हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून

0
राज्य वन सेवा परीक्षा हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून
madhya pradesh public service commission
madhya pradesh public service commission
madhya pradesh public service commission

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य वन सेवा ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रावधिक अर्ह अभ्यार्थियों हेतु अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर उपलब्ध है।

प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थी अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म डाउनलोड करके विधिवत भरकर अनुप्रमाणन फार्म एक प्रति एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म एक प्रति, उसके साथ जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र एवं परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्र की प्रति अन्य समस्त प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति सहित संलग्न कर 20 जून 2016 तक आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

उप सचिव म.प्र. लोक सेवा आयोग वंदना वैद्य ने बताया कि जिन आवेदकों के अनुप्रमाणन फार्म अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं होंगे, उनके विषय में यह माना जायेगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाह रहे हैं तथा उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

प्रावधिक अर्ह पाए गए आवेदकों के अनुप्रमाणित फार्म एवं अन्य अभिलेखों की सूक्ष्म जांच के उपरान्त ही आवेदन पत्र में दी गई अर्हता की जानकारी सही पाए जाने पर ही साक्षात्कार की पात्रता होगी। साक्षात्कार तिथि पृथक से घोषित की जायेगी। परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।