Home Business प्लान बी : नैस्ले मैगी नूडल्स की जगह लाएगी स्नैक्स

प्लान बी : नैस्ले मैगी नूडल्स की जगह लाएगी स्नैक्स

0
प्लान बी : नैस्ले मैगी नूडल्स की जगह लाएगी स्नैक्स
Maggi noodle fiasco : nestle works on alternative snack to reposition brand
Maggi noodle fiasco : nestle works on alternative snack to reposition brand
Maggi noodle fiasco : nestle works on alternative snack to reposition brand

नई दिल्ली। मैगी पर पाबंदी के बाद नैस्ले कुछ और नया बाजार में उतारने के लिए जुट गया हैं। प्लान बी के नाम से कंपनी एक ऐसे उत्पाद को लाने जा रही है जो मैगी की जगह ले सके।

बताया जा रहा है कि यह एक स्नैक्स होगा । स्नैक में अच्छे मौके होने की वजह से नेस्ले अन्य विकल्पों पर अपना ध्यन केन्द्रित किए हुए है। यह स्नैक रेडी-टू-ईट या रेडी-टू-कुक फूड के फॉर्मेट में हो सकता है।

यह भी तैयारी की जा रही है कि जरूरी मंजूरी मिल जाए तो मैगी को जल्द ही नए रूप में बाजार में लाया जा सके ।

कपनी के  प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम तमाम संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

हमारा इरादा बाजार में जल्द से जल्द वापसी करने का है। हम मामले का हल निकालने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं।

उल्लेखनीय है कि  भारत में मैगी में लेड और कुछ अन्य चीजों की मात्रा अधिक पायी जाने की वजह से पाबंदी लगा दी गई है। पाबंदी के बावजूद भी  राजधानी दिल्ली के दुकानों में मैगी बिक रही है।